तो दोस्तो, 2025 का जो Samsung Galaxy S25 Ultra है, वो कैसा होगा? हमारे पास सैमसंग s25, सैमसंग s25 प्लस और सैमसंग s25 अल्ट्रा का first look आ गया है।
Read More: Oppo A5 Pro Full Specifications
Samsung Galaxy S25 Ultra:
तो दोस्तों Look देख लीजिए क्या आपको डिफरेंस नजर आ रहा है? जो कॉर्नर है वो थोड़े Rounded है और जो Sides हैं वो फ्लैट हो गए है। एस 24 अल्ट्रा में थोड़ा कम था, लेकिन इसमें फ्लैट दिया गया है। अगर कैमरा के बारे में बात करूं तो सेम टू सेम है, कोई डिफरेंस नहीं है। फ्लैट साइड मैं भी कोई भी डिफरेंस नहीं है, लेकिन अगर मैं एस24 प्लस एस25 प्लस के बारे में बात करूं तो बिल्कुल भी डिफरेंस नहीं है। मैं बहुत सारी चीज Not Different कह रहा हूं, लेकिन एक बात कहूं मैं फिर भी एक्साइटेड हूं पच्चीस सीरीज के लिए। क्योंकि दोस्तों इस टाइम मुझे हार्डवेयर में लुक्स में वगैरा चेंज नहीं हुआ फिर भी चलेगा, लेकिन कैमरा, टॉप नॉच और ONE UI 7 मुझे इस फोन में चाहिए और टेस्ट करना है। क्योंकि ONE UI7 में सैमसंग ने काफी चेंज और कस्टमाइजेशन दिए हैं। डिस्प्ले साइज के बारे में बात करते हैं। ज्यादा डिफरेंस नहीं होने वाला है, स्लाइड हो सकता है। जी हा s24अल्ट्रा में 6.8 इंच का QHD+ Amoled डिस्प्ले था और वही s25 अल्ट्रा में हे। लेकिन bajals और पतले होने की वजह से शायद 6.9 इंच का हो सकता है, उससे ज्यादा नहीं होगा। S25 प्लस में आई थिंक 6.7 इंच का QHD+ Amoled डिस्प्ले होगा और बेस वेरिएंट में 6.2 से 6.3 हो सकती है। यहां भी bejials पतले हो जाएंगे तो डिस्प्ले साइज थोड़ा बढ़ जाएगा लेकिन जो फॉर्म फैक्टर वगैरा जो साइज है वह absolutely सेम रहेगा। बैटरी के बारे में बात करूं, चार्जिंग के बारे में बात करूं तो आई थिंक ज्यादा से ज्यादा उन्नीस-बीस का डिफरेंस रह सकता है। लेकिन RAM को देख तो वायरलेस चार्जिंग थोड़ा फास्ट हो जाएगा Samsung Galaxy S25 Ultra With Snapdragon 8 Elite Processor
|
FAQ
1. What is the price of Samsung S25 Ultra in India?
A. 124999 Approx
2.Will the S25 Ultra have a curved display?
A. no curves in either direction.
3. When did the S25 launch in India?
A. 22 January 2025
4. Will the S25 Ultra have Snapdragon?
A. Samsung Galaxy S25 Ultra will be powered by Qualcomm Snapdragon 8 Gen Elite
0 टिप्पणियाँ